*तलाक केस चल रहा है तो कब तक हो जाएगा?*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तलाक केस चल रहा है और तलाक के बाद आप दूसरी शादी करने के बारे में सोच रहे है तो तलाक कब तक हो जाएगा और तलाक के बाद क्या दूसरी शादी हो पाएगी और कैसी रहेगी दूसरी शादी आज इसी बारे में बात करते है। कुंडली मे 7वा भाव शादीशुदा जिंदगी/शादी का होता है तो यही भाव तलाक का भी है 7वे भाव/7वे भाव स्वामी(विवाह और वैवाहिक जीवन भाव)पर पाप ग्रहों शनि राहु केतु मंगल का ज्यादा से ज्यादा प्रभाव तलाक की ओर शादी को लेकर जाएगा, इसके अलावा छठे और 12वे भाव का भी शनि राहु केतु मंगल सहित प्रभाव तलाक़ करवाएगा। इसके अलावा इन पाप ग्रहों के साथ शुक्र गुरु का भी संबध 7वे भाव से है तब तलाक होने में बाधाएं आएगी और विलम्ब होगा बाकी इसके अलावा छठा भाव कुंडली का हर तरह के मुक़ादमो का तलाक केस का होता है तो छठा भाव/छठे भाव स्वामी ग्रह जितना सुलझा हुआ कुंडली मे होगा तलाक उतनी जल्दी निपटेगा। जबकि 7वे भाव सहित छठा भाव/भाव स्वामी अशुभ स्थिति में है या पाप ग्रहों के प्रभाव से अशुभ हो गया है तब तलाक होने में विलंब होगा ऐसी स्थिति में उपाय करना ही तलाक आसानी से करायेगा, बाकी 7वे भाव का स्वामी बलवान है और 7वे भाव से गुरु शुक्र सहित बुध या चन्द्र का भी संबध बनता है शुभ स्थिति में तब दूसरी शादी हो जाएगी और ठीक रहेगी...
अब कब तक तलाक हो जाएगा और तलाक होने में विलम्ब है तो क्या उपाय करें जिससे तलाक का मुकादमा जल्दी निपट जाए और तलाक बाद क्या दूसरी शादी हो पाएगी और कैसी रहेगी आदि यह सब अब कुछ उदाहरणो से समझते है??
उदाहरण
लग्न1:-कुम्भ लग्न में 7वे भाव स्वामी सूर्य ग्रह राहु केतु के साथ है या शनि मंगल से 7वा भाव और सूर्य पीड़ित है तब तलाक का केस चलेगा और तलाक होगा, साथ ही छठा भाव(तलाक मुक़ादमा भाव) और छठे भाव स्वामी चन्द्र शुभ और अच्छी स्थिति में है तब अब यहाँ तलाक सूर्य या 7वे भाव संबधि ग्रहो की महादशा या अन्तर्दशा के साथ छठे भाव संबधि या छठे भाव स्वामी चन्द्र या चन्द्र संबधि दशा आएगी तब तलाक उस समय हो जाएगा और तलाक के बाद जब भी 7वे भाव सम्बन्धी या सूर्य की दशा अन्तर्दशा आ रही होगी उसी समय शादी हो जाएगी।।
उदाहरण
धनु_लग्न2:-धनु लग्न में 7वे भाव स्वामी बुध यहाँ तलाक ग्रहो राहु केतु से संबन्ध में है साथ ही 7वा भाव भी या 7वे भाव स्वामी बुध भी शनि से पीड़ित है तब तलाक होगा,अब छठे भाव(मुक़ादमा भाव)शुक्र और छठा भाव अच्छी स्थिति में है तब तलाक जल्दी निपट जाएगा जब 7वे और छठे भाव सम्बंधी महादशा/अन्तर्दशा/प्रत्यंतर दशा का समय आएगा।अब विवाह स्वामी सप्तमेश बुध यहाँ बलवान है और कही न कही गुरु या 9वे भावस्वामी(भाग्य स्वामी) सूर्य बलवान शुभ सूर्य से संबध में है तब तलाक होकर दूसरी शादी हो जाएगी।।
उदाहरण
अनुसार_वृष_लग्न3:-वृष लग्न में सप्तमेश मंगल और 7वा भाव दोनों ही अशुभ राहु केतु से पीड़ित है और मंगल व शुक्र/गुरु कमजोर है तब तलाक केस चलेगा तलाक होगा,अब यहाँ मुक़ादमो का घर छठा भाव और छठे भाव स्वामी शुक्र शुभ औऱ अच्छी स्थिति में है तब 7वे भाव संबधित सहित छठे की दशा आएगी तब तलाक होगा या हो जाएगा, मंगल और 7वे भाव से गुरु शुक्र का संबंध है तब दूसरी शादी हो जाएगी।
*कुंडली विश्लेषण और ज्योतिष सम्बंधित समस्या के निवारण, अभिमन्त्रिक रत्न, हर एक तरह की असली माला, नव ग्रह शांति और सभी दोषों की शांति की पूजा आदि के लिए कॉल या व्हाट्सअप से संपर्क करें:-*7988366020
.jpeg)
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें